गाजियाबाद, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना मोदीनगर क्षेत्र के हनुमानपुरा मार्ग में मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सिक्किम के एक युवक की न केवल पिटाई की बल्कि उसे नाले में फेंक कर फरार हो गए। युवक एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने मोदीनगर थाने में इस संबंध में तहरीर दी है।
एसीपी ज्ञानेंद्र प्रकाश राय के मुताबिक घटनाक्रम की जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पीड़ित छात्र का नाम निखिल राय है। जो सिक्किम के पाकयोग शहर का निवासी है और यहां पर हनुमान पुरी मार्ग स्थित एक हॉस्टल में रहता है। वह दिल्ली मेरठ रोड स्थित कमांडर में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। छात्र ने पुलिस को बताया कि आज दोपहर वह पैदल जा रहा था। तभी हनुमान पुरी मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया। उसके साथ मारपीट की इतना ही नहीं बदमाशों ने उसे नाले में गिरा दिया और फरार हो गए । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली