CRIME

फतेहाबाद में फिरौती मांगने का आरोपी काबू,साथी की गोली से हुआ घायल

अस्पताल में उपचाराधीन गोली लगने से घायल हुआ युवक।

फतेहाबाद, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । रतिया पुलिस ने शहर में एक युवक से फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र गुरदीप सिंह निवासी चंदो कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। गुरुवार को इस बारे जानकारी देते हुए थाना शहर रतिया प्रभारी एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 12 फरवरी को शिमलापुरी कालोनी, रतिया निवासी हरमिन्द्र सिंह उर्फ हांडी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इस मामले में फिरौती मांगने आया एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह आरकेस्ट्रा का काम करता है। गत दिवस रात को जब वह घर पर था तो उसी समय विकास उर्फ ठाकुर निवासी रतिया मोटरसाइकिल पर, जगजीत सिंह उर्फ जीतु पुत्र बलबीर सिंह निवासी नंगल हाल इम्पलाइज कालोनी रतिया, कृष्ण कुमार पुत्र गुरदीप सिंह निवासी चंदो कलां, हरकृष्ण पुत्र करनैल सिंह निवासी एमपी सोत्र, साहिल पुत्र रण सिंह निवासी हिसार स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और उससे 10 हजार रुपये की फिरौती मांगी। जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे असला दिखाया और धमकी देकर चले गए। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फिरौती मांगने के बाद चारों युवक गाड़ी में बैठकर भूना रोड पर चले गए और एक गाड़ी को साइड में लगाकर शराब पीने लगे। इस दौरान जहां जगजीत सिंह उर्फ जीतू और हरकृष्ण गाड़ी के आगे की सीट पर तथा साहिल और कृष्णा पीछे गाड़ी की सीट पर बैठे बातें कर रहे थे। इसी दौरान पीछे वाली सीट पर बैठे साहिल के हाथ में पड़ी हुई पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो गाड़ी की सीट को चीरते हुए आगे बैठे जगजीत उर्फ जीतू की पीठ में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद गाड़ी में सवार अन्य युवक घायल जगजीत को शहर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर शहर पुलिस टीम भी नागरिक अस्पताल में पहुंची लेकिन घायल हुए जगजीत की गंभीर हालत के चलते उसे रेफर कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top