फतेहाबाद, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव हिजरावां कलां की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसे बातों में उलझाकर उसके बैंक खाते से 29 हजार रुपये निकाल लिए। इस बारे पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव हिजरावां कलां निवासी रजनी बाला ने कहा है कि वह पढ़ाई करती है और उसका सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता है। गत दिवस उसके पास फोन आया कि गलती से उसके खाते में रुपये चले गए हैं, वह उसे एक लिंक भेज रहा है। वह उसमें रुपये वापस डाल दे। इसके बाद उसने युवक द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन किया तो उसके बैंक खाते से 29 हजार रुपये कट गए। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने इस बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा