Haryana

फरीदाबाद : शादी वाले घर में बदमाशाें का धावा, दूल्हे व परिजनाें से मारपीट 

घटना के बाद का दृश्य।

फरीदाबाद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । एसजीएम नगर में शादी के दौरान दूल्हे पर बदमाशों ने हमला कर दिया। शादी से एक दिन पहले हल्दी समारोह के दौरान लगभग 50 बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर हंगामा मचाया। दूल्हे प्रवीण की बहन और बुआ को चोट आईं और बहन की सोने की चेन भी छीन ली गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायलों की ओर से कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया। घटना गुरुवार शाम की है, जब प्रवीण के घर हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। घर का गेट खुला था और रिश्तेदारों का आना-जाना जारी था। इसी दौरान लाठी-डंडे और चाकू से लैस करीब 40-50 बदमाश घर में घुस आए। परिवार ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। हमलावरों ने ना केवल महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि जातिसूचक गालियां भी दी और बारात निकालने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रवीण ने दो हमलावरों को पकडक़र पुलिस के हवाले किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। पीडि़त का आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब उल्टा उन्हें ही धमका रही है। पीडि़त परिवार दहशत में है और न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पकड़े गए आरोपियों को बिना पूछताछ के छोड़ दिया। लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। वहीं मामले में फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दो लोगों को पकडक़र देने वाले प्रवीन द्वारा सुरक्षा मांगने या हमले की कोई पुलिस को शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं जिन दो युवकों को प्रवीन द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किए जाने की बात कही जा रही है, उन्हें काफी चाेटें लगी हुई थी, जिन्हें गंभीर हालत में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की तरफ से भी कोई बयान अभी पुलिस को दर्ज नहीं कराए गए हैं दोनों पक्षों के बयान आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top