Haryana

फरीदाबाद में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका मोना का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसजीएम नगर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। नवविवाहिता के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। ससुराल पक्ष के लोग इसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान 24 वर्षीय मोना तिवारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी नवंबर 2024 में राहुल मिश्रा नामक युवक से हुई थी। मृतका मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी, जबकि उसका ससुराल फरीदाबाद के एसजीएम नगर में स्थित है। मोना को उसके ससुराल पक्ष के लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में मौजूद पड़ोसियों ने मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी। मृतका की बहन प्रीति और मौसी गुडिय़ा तिवारी अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। एसजीएम नगर थाना प्रभारी सूरजभान के अनुसार, मृतका के परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की बहन प्रीति ने बताया कि मोना के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे और उसका चेहरा काला पड़ा हुआ था, जिससे आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले मोना से प्लॉट खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे और इसको लेकर अक्सर झगड़े होते थे। मोना ने घर पर कई बार बताया था कि ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करते हैं और पैसों के लिए लड़ाई करते हैं। परिजनों को शक है कि मंगलवार रात को भी मोना के साथ मारपीट की गई और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोना का पति राहुल और ससुराल के अन्य सदस्य घटना के बाद से फरार हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top