Maharashtra

डोंबिवली में 15 वर्षीय लडक़ी के साथ दुष्कर्म के वेश्यावृत्ति कराने वाले ४ गिरफ्तार , एक फरार

मुंबई, 25 मई (Udaipur Kiran) । डोंबिवली में 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म के बाद उसे वेश्यावृत्ति के दलदल में ढकेलने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन तिलक नगर पुलिस स्टेशन की टीम एक फरार आरोपित की पुलिस गहन तलाश कर रही है।

तिलक नगर पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पीडि़त लडक़ी अपनी मां और बहनों के साथ डोंबिवली इलाके में रहती हैं और लडक़ी की मां मसाला बेचकर अपनी आजीविका चलाती है। पीडि़त लडक़ी की मां के साथ कहासुनी होने के बाद लडक़ी ने मां के मसाला के धंधे में सहयोगी आशुतोष राजपूत से संपर्क किया। इसके बाद आशुतोष पीडि़त लडक़ी को अज्ञात स्थल पर रखकर लगातार दो महीने तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान जब नाबालिग लडक़ी गर्भवती हो गई तो उसने एक महिला के घर ले जाकर उस लडक़ी का गर्भपात करवा दिया। इसके बाद पीडि़त लडक़ी को एक अज्ञात कमरे में रखकर उससे वेश्या व्यवसाय करवाने लगा। लेकिन पीडि़त लडक़ी की मां बार-बार जब आशुतोष से लडक़ी के बारे में पूछता तो वह कहता कि वह भी लडक़ी को ढूंढ रहा है। लडक़ी जब करीब दो महीने तक नहीं मिली तो लडक़ी की मां ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर इस मामले में आरोपित मुस्कान खान , उसके पति और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपित आशुतोष राजपूत अभी भी फरार है। पुलिस आशुतोष की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top