Uttar Pradesh

देवरिया में कुम्भ श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, एक की मौत व सात घायल

फोट
फोटो
फोटो
मृतक बालक फोटो

देवरिया, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरहज थाना क्षेत्र में राम जानकी मार्ग पर प्रयागराज महाकुम्भ मेला से स्नान कर आ रहें श्रद्धालुओं से भरी पिकअप चाय की दुकान में घुस गई, जिससे एक बालक की मौत हो गई। साथ ही घायल दुकानदार की हालत नाजुक होने पर देवरिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पिकअप में सवार घायल सात लोगों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बरहज थाना क्षेत्र बडौना के रहने वाले रामदरश यादव की राम जानकी मार्ग में बड़ौना हरदो चौराहे पर चाय की दुकान है। गुरुवार को रामदास अपने नाती हरिकेश (16) के साथ संचालित कर रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही पिकअप अनियंत्रित हो कर चाय की दुकान में घुस गई। हादसे में रामदरस और नाती हरिकेश गंभीर रुप से घायल हो गये जिनको इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा हरिकेश को मृत घोषित कर दिया गया और रामदास की हालत नाजुक देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे पिकअप सवार सात श्रद्धालु घायल हो गयें। घायलों में बिहार राज्य के जिला सिवान महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज की रहने वाली पाना देवी, किशून और मठीया थाना क्षेत्र के सियाडी की रहने वाली देव कली, रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के खुईवा की रहने वाली जतपातो देवी और शंकर शर्मा, कुंज बिहारी और मुन्नी लाल ड्राइवर अज्ञात को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top