Uttar Pradesh

दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी को जिता दिया: प्रो. रामगोपाल यादव

मीडिया से बात करते सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव

फिरोजाबाद, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत को सत्ता का दुरुपयोग बताया है। उनका कहना है दिल्ली में 27 वर्ष बाद सत्ता में आई भाजपा 7 माह बाद चली जाएगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव शनिवार को शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी को पहले से अंदाजा था, जिस तरीके से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा था और चुनाव आयोग जीरो हो गया था। हम लोग तो पहले से ही जानते थे, इसलिए संसद में चुनाव आयोग का कफन डाल दिया था। उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी आई है और 7 महीने बाद चली जाएगी। ज्यादा खुश न हों। सपा महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सारी ताकत लगा दी, प्रधानमंत्री रोज मीटिंग करते रहे, एलजी ने अपने पद की गरिमा को ताख पर रखकर हर तरीके का सत्ता का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी हारती नहीं कांग्रेस ने बीजेपी को जिता दिया है। वहां कांग्रेस आप को हराने में लगी थी। सपा महासचिव ने महाकुंभ को लेकर कहा कि महाकुंभ का सच बक्सर में देख लीजिए, आपको गंगा में लाशें तैरती हुई मिल जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top