पूर्वी चंपारण, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में दरपा थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में एक युवक को घर से बुलाकर गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनो का आरोप है,कि पट्टीदारों ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारा को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान दरपा थाना के बिशुनपुरवा गांव निवासी विधा राय के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।मृतक के पिता ने बताया कि पट्टीदारी में कुछ दिनों से ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर पूर्व में भी मेरे साथ मारपीट किया गया था।
सोमवार की रात मेरे बेटे को घर से बुला कर ले गया,जब देर तक नहीं आया तो बेचैनी बढ़ी और उसकी तलाश शुरू की। उसका कहीं कोई पता नहीं चला, करीब डेढ़ दो बजे रात में देखा कि गेट के पास मेरे बेटे का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक आकाश के पिता ने बताया कि बेटी कि शादी करनी है, मेरे भाई लोगों द्वारा सभी महंगी जमीन ले ली गई है, उसी का बंटवारा करने के लिए बोल रहे थे ताकि उसे बेच कर बेटी कि शादी करेंगे, लेकिन वे लोग उसे वह जमीन नहीं देना चाहते है।
जमीन को लेकर पहले मेरे साथ मारपीट की गई। और आज मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। परिजनो ने बताया कि मृतक शादीशुदा है,और उसे एक दस माह का बेटा भी है।घटना को लेकर दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि सोमवार को दो-ढाई बजे रात में सूचना मिली कि एक युवक की गला दबाकर हत्या कर शव को उसके घर के पास फेंका गया है।मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया गया। परिजनों ने पट्टीदारो पर जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जमीनी विवाद के साथ ही अन्य बिंदुओ पर भी जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार