Uttar Pradesh

सीएसए में एनएसएस स्वयंसेवकों ने मॉक ड्रिल कर आपदा में मानसिक धैर्य बनाए रखने का दिया मूल मंत्र : डॉ. अनिल कुमार

सीएसए विश्वविद्यालय का प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की आपदा के प्रति जागरूकता फैलाना तथा जीवन में आपदा प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना है। यह जानकारी बुधवार को सीएसए परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ. अनिल कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मॉक ड्रिल पाठ्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, आपदा के समय मानसिक धैर्य बनाए रखने के उपाय एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान डॉ सीमा सोनकर एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह, डॉ सर्वेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एनएसएस इकाई की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top