Uttar Pradesh

सीआईएससीई बोर्ड में 10वीं के छात्र ने 99.8 प्रतिशत अंक पाकर शहर में किया टॉप

मेधावी छात्र अपने परिवार के साथ

कानपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सीआईएससीई बोर्ड 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। जनपद के स्पर्श सक्सेना ने हाईस्कूल में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

क्रिकेट के शौकीन मेधावी छात्र ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान से शिक्षा नहीं ली है। गीता नगर इलाके में रहने वाले शोभित सक्सैना मेडिकल विभाग में कार्यरत हैं। उनके बेटे स्पर्श ने शहर में पहला स्थान पाकर स्कूल ही नहीं बल्कि परिवार का नाम भी रोशन किया है। मेधावी छात्र स्पर्श सक्सेना की मां लवली सक्सेना भाजपा नेत्री हैं।

शिवलिंग हाउस स्कूल में पढ़ने वाले मेधावी छात्र स्पर्श ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई के बाद भी घर में करीब सात से आठ घंटे पढ़ाई करते थे। हालांकि इस बीच उन्होंने कभी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उनका यह भी कहना है कि उन्हें जितनी उम्मीद थी परिणाम उससे कहीं ज्यादा बेहतर आया है।

वहीं शहर में दसवीं कक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली आरोही भी सीलिंग हाउस की छात्रा हैं। स्वरूप नगर में रहने वाले पिता अशोक वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं। जबकि मां पल्लवी भी डॉक्टर हैं। छात्रा का कहना है कि वह अपने माता-पिता की तरह ही डॉक्टर बनना चाहतीं हैं।

गोविंद नगर के रतनलाल नगर स्थित चिन्टल्स स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र युवराज सिंह ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मेधावी छात्र के पिता राजेंद्र कुमार सिंह जूनियर विद्यालय में अध्यापक हैं। जबकि मां विनीता सिंह एक गृहणी हैं। युवराज भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top