HEADLINES

छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन ने माना साल भर में अपनी 60 महिला नक्सलियों को खोया

क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन द्वारा जारी प्रेस नोट
क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन द्वारा जारी प्रेस नोटृ
दक्षिण बस्तर डिविज़नल कमेटी के सचिव गंगा ने जारी किया प्रेस नोट

– बीजापुर-सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ को झूठा बताया

जगदलपुर/सुकमा, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । नक्सलियों ने बीते साल भर में अपनी 60 महिला लड़ाकों को खोया है। इन सभी मृत महिला नक्सलियों की याद में 8 मार्च को संघर्षरत दिवस मनाने का आह्वान किया गया है। यह जानकारी आज नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन ने दी।

नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविज़नल कमेटी के सचिव गंगा ने एक प्रेस नोट कर बताया कि बीते 1 मार्च को बीजापुर-सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ की बात झूठी है। उन्होंने पामेड़ एरिया कमेटी के वरिष्ठ एसी सदस्य सोड़ी लिंगे एवं पोड़ियम हड़मा को पकड़ कर मारने का पुलिस बल पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीन नक्सलियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर पामेड़ थाने में यातना दी गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top