Uttar Pradesh

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सफाई व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया

गंदगी देख भड़के सुरेश खन्ना

लखनऊ, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार सुबह नगर निगम लखनऊ के चार वार्डों का सफाई व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रों में सफाई, सीवर, प्रकाश व्यवस्था एवं सड़क के सम्बंध में नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई सम्बंधित अधिकारी अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त करें।

प्रभारी मंत्री हजरतगंज वार्ड के नरही क्षेत्र, विक्रमादित्य वार्ड के जियामऊ क्षेत्र, गोमती नगर वार्ड के संजय गांधीपुरम तथा स्माइल गंज वार्ड द्वितीय के राधापुरम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने इन क्षेत्रों में सफाई, पानी, सड़क एवं सीवर निरीक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त की। नरही क्षेत्र में नालियों के चोक पाए जाने एवं नियमित सफाई न होने की शिकायत को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा जोन एक के जोनल अधिकारी पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज शाम तक हर हाल में नालियों की सफाई कराई जाए। पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल कार्य में तेजी लाते हुए लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि नालियों के अतिक्रमण को स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आमजन का सहयोग लेते हुए हटवाया जाए, जिससे कि नालियों में निर्वाध प्रवाह बना रहे।

सुरेश कुमार खन्ना इसी क्रम में जियामऊ एवं गोमती नगर वार्ड पहुंचे। उन्होंने जियामऊ में सीवर लाइन के निर्माण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त गोमती नगर वार्ड में रेलवे की जमीन के पास घरों में पानी भरने की समस्या को लेकर उन्होंने नाले की खुदाई हेतु सर्वे के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री ने इस्माइल गंज वार्ड द्वितीय में मुख्य मार्ग की सड़क के निर्माण कराए जाने के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में सीवर लाइन बनाए जाने के भी आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए तथा नियमित सफाई को सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं क्षेत्रीय पार्षदगण तथा स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top