RAJASTHAN

एक्सीडेंट होने पर वीडियो-फोटो नहीं बनाएं, घायल को अस्पताल पहुंचाए

jodhpur

जोधपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । यातायात पुलिस और रॉयल राइडर्स क्लब जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ पर एक्सीडेंट होने के बाद घायल हुए व्यक्ति का वीडियो फोटो नहीं बनाकर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचने को लेकर एक मुहिम चलाई गई, जिसके तहत रॉयल राइडर्स क्लब जोधपुर के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली।

शहीद स्मारक से यह रैली रवाना हुई। इसके बाद एम्स जोधपुर, अशोक उद्यान मंडोर गार्डन के बाहर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन को घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही पांचवी रोड चौराहा, नई सडक़ चौराहा और पावटा चौराहे पर लोगों से अपील करके गुड सेमेरिटन बनने के लिये आमजन को जागरूक किया। इस दौरान यातायात पुलिस की जागरूकता वैन के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। रैली में क्लब के अध्यक्ष सरूप रॉय के साथ, राजेंद्र सिंह, शुभम मिश्रा, कमलेश राव, ऋषि राज सिंह और क्लब के बाक़ी सदस्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top