
बुलंदशहर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डिबाई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले में रहने वाले राजवीर सिंह (62) की हत्या उनकी बहू और प्रेमी ने मिलकर की है। आरोपित की घर से आने और जाने की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के छोटे बेटे मुरारी लाल ने पुलिस को बताया कि पिता राजवीर किसी काम के सिलसिले से बाहर गये थे। देर रात जब वे घर लौटे तो देखा कि पवन के साथ उनकी बड़े बेटे की बहू आपत्तिजनक हालत में हैं। पिता ने जब इसका विरोध किया तो उसने उनकी हत्या कर दी।
गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रेमी पवन की मौजूदगी साफ तौर पर नजर आई, जो वारदात के वक़्त घर में घुसते और निकलते देखा गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी पवन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग राजवीर की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार शर्मा
