Uttar Pradesh

कानपुर में दिनदहाड़े युवक हत्या, हत्यारोपी ने शव सहित खुद को घर में किया कैद

कानपुर में दिनदहाड़े युवक हत्या, हत्यारोपी ने शव सहित खुद को घर में किया कैद

कानपुर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के सजेती थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। यही नहीं हत्यारोपी ने शव को घसीट कर अपने घर ले गया और खुद को शव सहित कमरे में कैद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही 12 थानों की फोर्स के साथ डीसीपी साउथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी को हिरासत में लिया गया।

सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से पुलिस को सूचना कि गांव के रवि यादव की हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाला हत्यारोपित मधुराम त्रिपाठी शव सहित अपने को कमरे में कैद कर लिया। इस बीच हत्यारोपित ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर 12 थानों का फोर्स पहुंचा और हत्यारोपी को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। कुछ देर बाद डीसीपी साउथ खुद मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन हत्यारोपी मानने को तैयार नहीं हुआ। कई घंटे तक चले हाई ड्रामे के बाद हत्यारोपित ने कमरा का दरबाजा खोला। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान गांव सहित आस पास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और सुरक्षा के एहतियातन डीसीपी ने गांव में भारी फोर्स बल लगा दिया।

हत्यारोपित का आरोप, हत्या करने आया था रवि

हत्यारोपित मधुराम का कहना है कि रवि यादव ने तीन दिन पहले उससे 50 हजार रुपए की रंगदारी मागी थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद आज वह दो साथियों के साथ मेरे घर आया उस दौरान मैं परिवार के साथ छत पर लेटा था। रवि ने नीचे बैठी दादी पर फायरिंग कर दी जिससे दादी के जांघ पर छर्रे लग गये। यह देख नीचे आया और रवि को दौड़ा लिया। दौड़ते वक्त रवि का तमंचा जमीन पर गिर गया और उसी के तमंचे से उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। अपनी बात सबको पता ​चले इसलिए शव को घसीटकर कमरे ले जाकर खुद को कैद कर लिया।

हर बिन्दुओं पर हो रही जांच

डीसीपी साउथ ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। गांव के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है रंजिश की भी बात सामने आ रही है। वहीं हत्यारोपी की बातें शुरुआती जांच में संदिग्ध लग रही हैं फिलहाल जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top