हरिद्वार, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के ओसपुर गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव लौट रहे एक वृद्ध पर अज्ञात व्यक्ति ने फावड़े और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल अवस्था में वृद्ध को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ओसपुर गांव निवासी सुखबीर उम्र 62 पुत्र प्रताप सिंह रविवार सुबह सुल्तानपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इस्माईलपुर गांव से निकलते ही रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर फावड़े और चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में सुखबीर गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के वक्त आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब यह देखा तो शोर मचाया, जिससे घबराकर हमलावर मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने पीछा कर हमलावर को इस्माईलपुर गांव में पकड़ लिया जमकर धुलाई की और उसे सुल्तानपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, घायल सुखबीर को तत्काल सुल्तानपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन जॉलीग्रांट ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिनदहाड़े हुए इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया कि पकड़े गए हमलावर से पूछताछ की जा रही है। हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
