Madhya Pradesh

भोपाल में कालीचरण महाराज ने गांधीजी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गोडसे को बताया ‘महात्मा

कालीचरण महाराज

भोपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले कालीचरण महाराज ने एक बार फिर महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने नाथूराम गोडसे को ‘महात्मा’ बताते हुए महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उद्देश्य अच्छा हो, तो हत्या करना बुरी बात नहीं है और यह तर्क देते हुए उन्होंने राम जी का उदाहरण भी दिया। कालीचरण के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

कालीचरण महाराज मंगलवार को भोपाल में नीम करोली महाराज के 125वें जन्मोत्सव पर आयोजित एक भक्तमंडल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे महात्मा थे और अगर उद्देश्य अच्छा हो तो हत्या करना बुरी बात नहीं है। गांधीजी दुरात्मा थे और नाथूराम गोडसे महात्मा थे। उन्होंने यहां तक कहा कि रघुपति राघव राजाराम देश को बचाने वाले नाथूराम थे।

हिंदुओं से 10 बच्चे पैदा करने की अपील

कालीचरण महाराज ने हिंदू समाज से भी एक अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं को 10 बच्चे पैदा करने चाहिए। उनका कहना था कि हिंदुओं को अपने जातिवाद को खत्म करने के लिए एकजुट होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने हिंदू समाज से देश के 94 करोड़ हिंदुओं को एक साथ आने की अपील की और पाकिस्तान में हिंदुओं को मिल रहे सम्मान का उदाहरण देते हुए भारत में भी मुस्लिमों को उतना ही सम्मान मिलने की बात की।

हिंदू विरोधी सभी कानून खत्म करने की मांग की

उन्होंने चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि ‘धन नहीं है, इसलिए मैं चुनाव नहीं लडूंगा। साधु संतों को राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी बात कही। साथ ही हिन्दू विरोधी सभी कानून खत्म करने की मांग की। उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बयान देते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र के लिए सभी एक हों। बांग्लादेश जैसे हालत यहां ना हो, इसलिए हिन्दू राष्ट्र होना है। जातिवाद, हिंदुत्व को खत्म कर रहा है। कर्म से ब्राह्मण, वैश्य होता है, जाति से न हो।

वर्ण व्यवस्था खत्म करने की मांग

कालीचरण महाराज ने देश में वर्ण व्यवस्था को समाप्त करने की बात भी की। उनका कहना था कि जाति आधारित कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए और स्कूलों में बच्चों की जाति को लिखने पर रोक लगाई जानी चाहिए। कालीचरण के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं, कालीचरण महाराज के बयान पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग भाजपा से पैसे लेकर बयान दे रहे है। कालीचरण जैसे लोग वास्तविक संत नहीं है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top