Bihar

भागलपुर में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण में जी जान से लगे मुस्लिम कारीगर

पंडाल निर्माण करते कारीगर

भागलपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दस दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर में पूजा पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। भागलपुर जिले में लगभग दो दर्जन पूजा पंडालो में इस बार मां दुर्गा विराजेगी। इस बीच भागलपुर से पूजा पंडाल बनाने की बहुत ही अद्भुत तस्वीर सामने आ रही है। पूजा पंडाल को समुदाय विशेष के मुरादाबाद बंगाल से आए कारीगर निर्माण कर रहे हैं। सुंदर और आकर्षक पंडालों का मुस्लिम कारीगर निर्माण कर रहे हैं। इंसान कुदरत की कारीगरी का सबसे बेजोड़ नमूना है लेकिन कुछ लोग उसे ईश्वर से मिली बख्शीश का दुरुपयोग करते हैं, तो कुछ सदुपयोग करते हैं। आज जहां धर्म और मजहब के नाम पर इंसान इंसान को बांट रहा है तो वहीं कुछ लोग धर्म और मजहब से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं।

भागलपुर में एक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले कारीगर मां दुर्गा के पंडाल को सजाने के काम में लगे हैं। कारीगर तो समुदाय विशेष के हैं और पंडाल हिंदुओं का है। लेकिन कारीगरी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। पंडाल निर्माण कर रहे मुरादाबाद से आए कारीगर मुन्ना शेख ने बताया कि हम मुस्लिम हैं। लेकिन जब भी हमें भागलपुर से दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए बुलाया जाता है तो हम अपने टीम के साथ भागलपुर में आकर पूजा पंडाल का निर्माण करते हैं। समिति के लोगों के द्वारा जिस तरह से निर्माण का ऑर्डर मिलता है, उसी तरह हम लोग पंडाल का निर्माण करते हैं‌।

दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करने में हमें भी बहुत खुशी मिलती है। इस बार मंटू शेख सत्कार क्लब कचहरी चौक पर पूजा पंडाल अपने टीम के साथ बना रहे हैं। मंटू शेख ने कहा कि पिछले 13 साल से हम लोग भागलपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। निर्माण कर रहे हैं कारीगर आजम रहमान ने बताया कि इस तरह का पंडाल निर्माण करने में लगभग हम लोगों को 15 दिन का समय लगता है। हम लोगों को पंडाल निर्माण करने में बांस, कपड़ा, थर्मोकोल की जरूरत पड़ती है, जो कि यहां पर हमें समिति के द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top