वाराणसी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव स्थित देशी शराब के ठेके के पीछे एक युवक की ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। बुधवार को घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस, एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने देर तक पूछताछ और छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त सभईपुर, शिवपुर निवासी राजेश सरोज के रूप में हुई। घटनास्थल पर शव के पास खून लगी ईंट और कुछ दूरी पर शराब की टूटी बोतल देख संभावना जताई गई कि शराब पीने के विवाद में कुछ लोगों ने उसके सिर पर प्रहार कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना की जानकारी पाते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने घटना स्थल पर पूछताछ की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी