CRIME

बलिया में बेटे ने मां समेत दो महिलाओं की फावड़े से काटकर की हत्या

एसपी

बलिया, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) ।बलिया के गड़वार थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव में एक युवक ने शनिवार की दोपहर में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। बीस वर्षीय बेटे ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी। साथ ही घटना के दौरान छुड़ाने आई पड़ोस की एक महिला की भी फावड़े से काटकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे डायल 112 के जरिए विशुनपुरा में दो महिलाओं की हत्या की सूचना मिली। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर गई। जहां पुलिस को पता चला कि बीस वर्षीय प्रतीक पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय ने किसी बात से नाराज होकर अपनी मां 49 वर्षीय विमला पाण्डेय के सिर पर फावड़े से वार करके मार दिया। इसके साथ ही जब पड़ोस में रहने वाली 55 वर्षीया महिला छाया देवी पत्नी वीरेन्द्र पाण्डेय मौके पर आई तो उनके ऊपर भी वार करके उनकी भी हत्या कर दी। प्रतीक पाण्डेय ने एक साथ दो महिलाओं, एक अपनी मां और दूसरी पड़ोस में रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले प्रतीक पाण्डेय को मौके से हिरासत में लिया जा चुका है। घटना में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद किया जा चुका है। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैंने खुद भी घटना स्थल का मुआयना किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top