CRIME

बलिया में जीआरपी ने साढ़े सात सौ जिन्दा कारतूस के साथ युवती को पकड़ा

कारतूस के साथ गिरफ्तार युवती

बलिया, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली से पहले जीआरपी ने बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक बीस वर्षीय युवती के बैग से साढ़े सात सौ जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सवि रत्न गौतम ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली कि वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक युवती भारी मात्रा में कारतूस लेकर छपरा जा रही है। जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग की शुरू कर दी। एक युवती ट्रेन की सीट पर बैठी हुई थी और वह अपने सीट के नीचे एक ट्राली बैग रखे थी। जब उस ट्राली बैग के बारे में युवती से पूछताछ की गई तो उसने उस बैग को अपना बताया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमे 315 बोर के 750 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। बाद में युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने पूछताछ में बताया कि वह यह कारतूस छपरा ले कर जा रही थी, जिसे छपरा में किसी व्यक्ति को देना था। उसे यह बैग अंकित पांडेय जो गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है, उसी ने दिया था। उन्होंने कहा कि युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। उधर, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कारतूस नक्सलियों को बेचे जा सकते थे। एक माह पहले भी करीब साढ़े आठ सौ जिन्दा कारतूस बलिया रेलवे स्टेशन से बरामद हुए थे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top