Uttar Pradesh

आजमगढ़ में सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार, विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी के निर्देश

मंडलीय समीक्षा करते सीएम

आज़मगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ दौरे पर जनपद पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक कर आजमगढ़ मंडल की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं आज़मगढ़ के मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गौशाला में गायों की मौत के मामले में अधिकारियों को फटकार लगाई। जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर अधिकारियों पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया। इस पर सीएम ने डीएम को सख्त निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक से बलिया और मऊ जनपद के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए। हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो हर सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट दे। हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, वह हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट दे। वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन पर परियोजनाओं की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को उनकी निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। कोई परियोजना लेट नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाम की समस्या न होने पाए। पटरी व्यवसायियों को भी व्यवस्थित किया जाए।

समीक्षा बैठक में आज़मगढ़ के मेहनगर तहसील क्षेत्र में 9 जुलाई को गौशाला में पांच गायों की मौत के मामले पर सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही जांच और कार्रवाई रिपोर्ट देखी।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। इस पर सीएम योगी ने डीएम विशाल भारद्वाज को सख्त निर्देश दिए। आज़मगढ़ के सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा की अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / राजीव

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top