फारबिसगंज/अररिया , 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया के बरदाहा में पुलिस ने आज चोरी के बाइक के साथ दो व्यक्ति को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि चोरी की बाइक किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के नोमा टोला मसजिद के पास से बरामद कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड दस निवासी श्याम शर्मा पिता राजू शर्मा ने बरदाहा थाना में कांड 78/24 के तहत मामला दर्ज किया था. गत तीन दिसंबर की रात में बरदाहा पेट्रोल पंप के आगे ॠषुराज के दुकान के आगे बाइक नंबर बीआर 38 एक्स 4502 लगाकर बगल में चाय पीने चला गया. वापस आने पर बाइक नहीं थी. जब पेट्रोल पंप के आगे बाइक लगाया था तो बाइक के पास बरदाहा वार्ड आठ निवासी सूरज शर्मा पिता बालेश्वर शर्मा, अनिल मंडल पिता मोहन मंडल था. सूचक ने जब दोनों को फोन लगाया तो दोनों व्यक्ति ने कहा कि हमलोग सिकटी थाना क्षेत्र के भपटिया में है. वही, मामले को लेकर श्याम शर्मा ने सूरज शर्मा व अनिल शर्मा पर मामला दर्ज किया है.
सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि सूरज शर्मा व अनिल मंडल को उनके घर से पकड़ा तो सूरज शर्मा के घर से एक कट्टा भी बरामद किया. पूछताछ करने पर दोनों ने कबूल किया. बताया कि बाइक टेढागाछ थाना क्षेत्र के नोमा टोला मसजिद के पास रखा गया है. बरदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को नोमा टोला मसजिद के पास से बरामद कर लिया गया है
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar