
फारबिसगंज/अररिया, 23 मार्च (Udaipur Kiran) ।अररिया पुलिस ने 8 दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को कुर्साकाटा और कुंवारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कठफर गांव के कृष्ण कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया कि मृतक युवक का उसकी पत्नी के साथ अफेयर था। इस कारण उसने उसका मर्डर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि 15 मार्च को कुर्साकाटा थाना में मिला देवी ने अपने बेटे सुनील कुमार साह के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। सुनील की मोटरसाइकिल शीसाबाड़ी से आधा किलोमीटर पश्चिम में लावारिस हालत में मिली थी।वही, अररिया पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और मोटरसाइकिल के पास ही खेत में सुनील का शव बरामद किया। मृतक का फोन पोखर से मिला था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया।
एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। जांच में पता चला कि मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। पुलिस ने जाँच में मोबाइल की तकनीकी जांच से कुछ संदिग्धों की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार मंडल से पूछताझ किया तो उन्होने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध संबंधों के कारण सुनील की हत्या की। अररिया एसपी ने और बताया कि घटना में प्रयुक्त जलाए गए बोरे का अवशेष को पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए भेजा है आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
