CRIME

अगवानपुर में वन विभाग के जंगल से बीस से अधिक पेड़ काटकर ले गए चाेर, केस दर्ज

न्यायालय के आदेश पर दो अधिवक्ताओं पर लूट व मारपीट का केस दर्ज

मुरादाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गुरुवार देर रात्रि अगवानपुर में वन विभाग के जंगल से बीस से अधिक पेड़ काटकर चाेर ले गए। शुक्रवार को सूचना पर सुबह क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और फोटोग्राफी आदि की। इसके साथ ही वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी पहुंचें। लेखपाल शाहीन जहां ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी। थाना सिविल इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में आज अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

लेखपाल शाहीन जहां ने कांठ रोड पर अगवानपुर में गोशाला के पास वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन है, जहां हजारों पेड़ हैं। गुरुवार देर रात्रि अज्ञात चोर बीस से अधिक पेड़ काट दिए। इसके बाद चोर किसी बड़े वाहन में लकड़ी भर कर ले गए होंगे। मौके पर लेखपाल शाहीन जहां मौके पर पहुंचें और फोटोग्राफी की। इससे पहले भी अगस्त 2023 में अज्ञात आरोपितों ने वन जंगल से पेड़ काटकर ले गए थे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top