Uttar Pradesh

मनरेगा के तहत नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कार्यों की समीक्षा में मुरादाबाद प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में

मनरेगा के तहत नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट के कार्यों की समीक्षा में मुरादाबाद प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में

मुरादाबाद, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मनरेगा योजना के तहत नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट (एनआरएम) के कार्यों की समीक्षा में मुरादाबाद को प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में स्थान मिला है। जिले में कृषि आधारित कार्यों पर 65 प्रतिशत धनराशि खर्च की गई है।

पीडीएस मनरेगा आरपी भगत ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में मानव दिवस सृजन की समीक्षा की गई। इसमें मुरादाबाद टॉप टेन की सूची में शामिल हो गया है। जिले को 25 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य शासन ने दिया था। इसकी तुलना में 78,554 परिवारों के 92,885 श्रमिकों को कार्य दिया गया। पिछले साल 37 लाख मानव दिवस सृजित किए गए थे, लेकिन 2024-25 में 41,82,000 मानव दिवस सृजित किए गए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top