Uttrakhand

जमीनी विवाद में देवर ने दराती से हमला कर भाभी का फोड़ा सिर, लगे आठ टांके

 (Udaipur Kiran) ।

नैनीताल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर से सटे घुग्घू सिगड़ी गांव में चचेरे भाइयों के बीच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद में एक पक्ष के चचेरे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर दूसरे के घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान एक चचेरे देवर ने अपनी भाभी को दरांती से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को परिजन बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसके सिर पर आठ टांके लगाने पड़े हैं।

घटना के संबंध में घुग्घू सिगड़ी निवासी चंदन सिंह ने बताया कि उसके चचेरे भाइयों के साथ जमीन और अन्य मामलों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीती शाम को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान चंदन के चचेरे भाई ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट की और चंदन की 33 वर्षीय पत्नी पूजा देवी को दरांती से हमला कर लहुलूहान कर दिया।

घटना के बाद रात में वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिसके कारण घायल पूजा को गुरुवार सुबह उपचार के लिए बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि पूजा के सिर पर गहरी चोट आई है और उसे आठ टांके लगाए गए हैं। चंदन सिंह ने इस घटना की शिकायत राजस्व पुलिस से की है और अपने चचेरे भाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है। यदि औपचारिक शिकायत मिलती है तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top