अररिया, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या आठ में सोमवार को घरेलू विवाद में दो देवरों ने अपनी सगी भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया।चाकू से महिला के शरीर पर बेरहमी के साथ प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जिसको लेकर पीड़ित महिला नीतू देवी पति राजकुमार साह ने नगर थाना में आवेदन देकर दो देवर सहित सास को आरोपित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
नगर थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला नीतू देवी ने बताया कि घरेलू विवाद में सोमवार की सुबह राजा साह और राजकिरण साह दोनों पिता स्व.सुगन लाल साह और उसकी सास फुलिया देवी घर के बरामदे पर आकर गंदी गंदी गाली के साथ मारपीट करने लगी।लाठी डंडा फाइट मुक्का के साथ मारपीट के क्रम में राजा साह तेज धारदार चाकू से दायां हाथ दोनों बांह में प्रहार कर घायल कर दिया।इसके अलावे पूरे शरीर में विभिन्न अंगों पर चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।वहीं राजकिरण साह पर जान मारने की नियत से गला दबाने का आरोप लगाया गया।बचाने के लिए आए पति के साथ भी मारपीट और कपड़े को चीरते हुए गले से चांदी का चेन,सोने का नकमुनी छीन लेने,पति के जेब से पांच सौ रूपये छीन लेने और मोबाइल फोड़ देने का आरोप लगाया।
अड़ोस पड़ोस के लोगों के द्वारा बचाव करने और परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराने की बात आवेदन में कही गई। मामले में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने आवेदन दिया गया है।जांच कर दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर