


फारबिसगंज/अररिया , 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने अररिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री जनक राम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों प्रधानमंत्री मोदी सरकार और बिहार के नीतीश सरकार द्वारा दिए सम्मान और उनके कल्याण हेतु किए गए कार्यों को विस्तार से गिनाया।
मंत्री जनक राम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ बुजुर्गों को मिल रहा, विकास के लिए सरकार काम कर रही है। उन्हाेंने 2025 2026 बजट के बारे में दलितों शोषितों माध्यम वर्गों खासकर किसानों की हितों का विशेष ध्यान रखने की बात कहीं । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पहली बार 24 तारीख को बिहार के भागलपुर की धरती से किसानों को डीबीटी माध्यम से 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके लिए उन्होंने बिहार की धरती को चुना है। इसके लिए बिहार के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। भागलपुर के कार्यक्रम काे लेकर पूरी बिहार की जनता प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
