WORLD

इमरान खान के दूतों की आज अदियाला जेल में मुलाकात संभव

इमरान खान अदियाला जेल में लंबे समय से बंद हैं।

इस्लामाबाद, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दूतों के आज अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) में अपने नेता इमरान खान से मिलने की उम्मीद है। पीटीआई संस्थापक और मुल्क के अपदस्थ प्रधानमंत्री खान इस जेल में लंबे समय से बंद हैं। सरकार ने उनके दूतों से गतिरोध खत्म करने पर लंबी चर्चा की है।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मांग है कि टकराव खत्म करने के लिए सबसे पहले पीटीआई के लोगों और समर्थकों की रिहाई के साथ न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि दोनों प्रमुख मांगों को अगर मान लिया जाता है तो वह अपना सविनय सविज्ञा आंदोलन वापस ले लेंगे। खान के निर्देश पर उनके दूतों ने पिछले दिनों संघीय सरकार के प्रतिनिधियों से कई मुद्दों पर वार्ता की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top