WORLD

इमरान खान और बुशरा बीबी ने 79 सवालों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय मांगा

इमरान खान और बुशरा बीबी।

रावलपिंडी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी ने अल-कादिर ट्रस्ट के 190 मिलियन पाउंड के निपटान मामले में 79 सवालों का जवाब देने के लिए जवाबदेही अदालत से कम से कम एक 14 दिन का समय मांगा है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस मामले में 14 पन्नों की प्रश्नावली सौंपी गई थी।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते ट्रायल कोर्ट को इस संदर्भ में खान और बुशरा बीबी की बरी करने की याचिका पर फैसला करने का निर्देश दिया था। बचाव पक्ष के वकील ने जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश से खान और उनकी पत्नी के बयान दर्ज करने से पहले इन आवेदनों पर निर्णय लेने का आग्रह किया। जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश ने 14 पन्नों की प्रश्नावली में 79 सवाल तय किए हैं।

बचाव पक्ष के वकील फैसल हुसैन चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि सीआरपीसी की धारा 342 के तहत तैयार किए गए विस्तृत 79 प्रश्नों वाले दस्तावेज का जवाब देने के लिए समय मिलना चाहिए। बचाव पक्ष के वकील ने बयान की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए 14 दिन का समय देने का अनुरोध किया। जवाबदेही अदालत के अभियोजक ने तर्क दिया कि आरोपितों के बयान बिना किसी देरी के दर्ज किए जाने चाहिए। इसके बाद अदालत ने सुनवाई 13 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

——————————————-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top