Haryana

भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अह्म भूमिका : रणधीर पनिहार

मंच पर उपस्थित मुख्यातिथि एवं अन्य

एचएयू में 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का हुआ समापन

हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने कहा है कि भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अह्म भूमिका होगी। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए समस्त देशवासियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस कार्य में स्वयंसेवक अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

रणधीर पनिहार मंगलवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय सभागार में छात्र कल्याण निदेशालय, राज्य एनएसएस इकाई तथा उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे। विधायक पनिहार इसमें मुख्य अतिथि रहे जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक ने कहा कि हम छोटे-छोटे कार्य से समाज में परिवर्तन ला सकते हैं, तभी देश में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पास अपने शैक्षणिक, अनुसंधान, विस्तार और सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा है। पिछले 2-3 वर्षों में विश्वविद्यालय ने शोध एवं शैक्षणिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर विविधता में एकता को सत्यापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवक का अर्थ है स्वयं की प्रेरणा व इच्छा से जो देश और समाज की सेवा करने के लिए हर समय तैयार रहता है। स्वयंसेवकों द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के माध्यम से आम नागरिको में भी समाज एवं राष्ट्र के प्रति आत्म समर्पण की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवको ने सात दिन तक शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेकर अपनी उर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर स्वयंसेवक ना सिर्फ अपने अंदर सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास भी हो रहा है।

राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि हरियाणा देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जो एक वर्ष में 10 से अधिक राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के शिविर भी आयोजित करता है। एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय से आए मनोज कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने अनुशासन में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top