अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित
हिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष् बजरंग
दास गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम की इकाईयों का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा।
जनता के सहयोग से रात-दिन अग्रोहा धाम का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। अग्रोहा धाम
देश का पांचवा धाम है, जिससे देश की जनता की आस्था जुड़ी हुई है। बजरंग गर्ग रविवार को अग्रोहा धाम में हुई वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के सम्मेलन
को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में अग्रोहा धाम में 13 जनवरी को होने वाले भव्य
संस्कृतिक कार्यक्रम, छप्पन भोग व लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम व अग्रोहा धाम में विकास
करवाने पर विचार किया गया।
बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए
कहा कि 13 जनवरी को पूर्णीमा व लोहड़ी के पवन पर्व पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का
आयोजन होगा और लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में कंबल, रेवडी व मूंगफली वितरण
करने के साथ-साथ छप्पन भोग व भण्डारा लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में
भक्तजन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में वैश्य समाज की हजारों
संस्थाएं जनता की सेवा कार्यो में लगी हुई है। देश व प्रदेश के विकास व तरक्की में
अहम भूमिका वैश्य समाज की है क्योंकि देश व प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स वैश्य समाज
व व्यापारी देता है जिसके कारण देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे है। सरकार को व्यापारी,
उद्योगपति व वैश्य समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पदम
अग्रवाल अलवर, हरिशंकर गोयल, मनीष अग्रवाल, विजेंद्र कुमार गर्ग, सुरेश गर्ग, प्रमोद
अग्रवाल, राजू गोयल मेरठ, अनिल गोयल भोपाल, भारत अग्रवाल जालंधर, सुशील गोयल गुवाहाटी,
सर जीवन गोयल सुनाम, पंकज अग्रवाल बीकानेर, विनय गोयल जींद, विष्णु गोयल पिलानी, सोनू
गुप्ता सोलन, मनीष अग्रवाल मथुरा, चूड़ियां राम गोयल, अनन्त अग्रवाल, पवन गर्ग, ऋषिराज
गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर