
गुजविप्रौवि में एमबीए हेल्थकेयर विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय एनएबीएच संवेदनशीलता
कार्यशाला आयोजित
हिसार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा एमबीए हेल्थकेयर विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय
एनएबीएच संवेदनशीलता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य हेल्थकेयर
विद्यार्थियों को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों के दस्तावेजीकरण के बारे में शिक्षित
करना था, जो एनएबीएच मान्यता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे कहा कि एनएबीएच पर कार्यशालाओं
की एमबीए हेल्थकेयर विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में
विद्यार्थियों को इसके प्रति रूखि् दिखानी चाहिए।
इस कार्यशाला में जनरल मैनेजर-प्रशासन एवं गुणवत्ता आश्वासन नमन जैन ने छह
सत्रों के माध्यम से अपनी विस्तृत जानकारी साझा की। इन सत्रों में एएसी (अक्सेस, असेसमेंट
और कंटीन्युटी ऑफ केयर), पीआरई (रोगी अधिकार एवं शिक्षा), एमओएम (दवाओं का प्रबंधन),
एचआईसी (अस्पताल संक्रमण नियंत्रण) और अन्य संबंधित क्षेत्रों पर चर्चा की गई।
एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं
स्वास्थ्य सेवा विद्यार्थियों को गुणवत्ता, रोगी सुरक्षा और प्रत्यायन प्रक्रियाओं
से संबंधित ज्ञान और कौशल प्राप्त करने में मदद करेंगी।
एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि एमबीए हेल्थकेयर विद्यार्थियों
को एनएबीएच के बारे में शिक्षा देना अंतत: उनके स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर के अवसरों
को बढ़ाएगा। इस कार्यशाला का समन्वयन डॉ. वंदना सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
