कर्मचारियों की जायज मांगों व निजीकरण की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
रोहतक, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की अहम बैठक रविवार को राज्य प्रधान नरेन्द्र की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कर्मचारियों की मांगों, मुद्दो व निजीकरण की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में नवंबर माह से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। राज्य प्रधान नरेन्द्र ने बताया कि काफी समय से रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन आज तक कर्मचारियों की मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि लिपिक, चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन करने, कौशल रोजगार निगम भंग कर सभी कर्मचारियों को पक्का करने, विभाग में खाली पदों पर पक्की भर्ती खाली पदों पर प्रमोशन करने, अर्जित अवकाश में कटौती को रोक कर दोबारा पुरानी छुट्टी लागू की जाए, सरकारी कलैंडर के आधार पर त्योहारों की छुट्टी देने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, जोखिम भत्ता देने, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी वेतनमान देने,10 वर्षों के बकाया बोनस का भुगतान करने व सभी सरकारी बसों के चेसिस पर बॉडी बनवाने का काम एचआरसी गुरुग्राम में करवाया जाए प्रमुख मांगे है। उन्होंने सरकार से अपील की कि कर्मचारियों की लंबित मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर सुमेर सिवाच, शिवकुमार श्योराण, रमेश श्योकंद, सुशील ईक्कस, जयकुंवार दहिय, पवन शर्मा, महिपाल सौडै, प्रवीण यादव, वीरेंद्र चंद्रभान, कृष्ण ऊण, पृथ्वी सिंह चाहर, जयवीर तालू, सुरेंद्र पलवा, वीरेंद्र, जितेंद्र डागर व सुरेंद्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल