हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) ।देहरादून मंडल के अंतर्गत हरिद्वार उपमंडल में शाखा डाकघर सलेमपुर में डाक विभाग की ओर से डाक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आम जनमानस को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी भी दी गयी।
सहायक डाक अधीक्षक डाकघर, हरिद्वार उपमंडल राजीव कुमार ने बताया कि इस डाक चौपाल का उद्येश्य डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी समाज के प्रत्येक परिवार तक पहुंंचाने हैं। डाक चौपाल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की विभिन्न योजनाओं की जानकारियों दी गयी। उन्होंने बताया की कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम डाकघर से भी सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राव आफाक अली पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार चमन चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सलेमपुर, हरिद्वार, संगीता पाटिल, ग्राम प्रधान, सलेमपुर, हरिद्वार, पप्पू पाटिल, पूर्व ग्राम प्रधान, सलेमपुर उपस्थित थे। सलेमपुर शाखा डाकघर के आसपास के अनेको ग्राहकों ने भी इस डाक चौपाल में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
डाक विभाग की ओर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर परितोष भंडारी, हरिद्वार शाखा तथा विकास अधिकारी, डाक जीवन बीमा, शम्मी रावत, देहरादून मंडल तथा हरिद्वार उपमंडल के सभी शाखा डाकपाल रिहान अली एडवोकेट, शहनाजर आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला