कानपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) द्वारा संचालित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय कृषण प्रशिक्षण व उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित परियोजना सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्म मशीनरी के अंतर्गत छोटी जोतों के लिए महिला हितैषी कृषि उपकरणों के विकास से संबंधित रहा।
डॉक्टर एन के शर्मा अधिष्ठाता की अध्यक्षता में किये गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महानिदेशक उपकार लखनऊ से आए डॉ. संजय सिंह ने फीता काटकर कार्यशाला का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने देश में कृषि इंजीनियरिंग के जनक प्रोफेसर मेशन वाग द्वारा किसानों की सहूलियत के लिए बनाई गई मशीनें जिसमें हस्तचालित लहसुन प्लांटर, धान गहाई एवं ओसाई यंत्र मार्क 1 मार्क 2, संशोधित मूंगफली छिलका यन्त्र मार्क वन मार्क 2, शक्तिचालित मक्का छिलक यंत्र को प्रयोग करते हुए इससे होने वाले लाभ और समय के बचाव के बारे में पूर्ण रुप से जानकारी दी गयी।
वहीं किसानों से सीधे संवाद करते हुए डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका किसान भाई बखूबी लाभ उठा रहे हैं। इसी के साथ ही हमारा भी कर्तव्य बनता है कि किसानों को लागत कम करने में सहूलियत के साथ-साथ कम समय में अधिक से अधिक काम हो सके इसके लिए हम लगातार प्रयास कर नई नई तकनीकों को इजात करते रहें। डॉक्टर जे पी यादव ने हैंड हेल्ड मशीनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से देश में नई-नई टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है ठीक उसी तरह हमारी भी यही कोशिश रहेगी कि हम इन नई तकनीकों द्वारा किसान भाइयों के लिए कुछ कर सके, जिससे कि हमारे देश के किसान शहर के लोगों की तरह अपनी पहचान बना सकें। वहीं किसानों ने मौजूद विशेषज्ञों से फसलों और मशीनों के विषय में जानकारी जुटाई। इस दौरान किसान गिरजा शंकर शर्मा, धर्म प्रकाश जैन,अमर सिंह कुशवाहा, मेहरबान, लाल सिंह, अनौती देवी, नीलम आदि किसानों को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह