— अभाविप के चार-दिवसीय अधिवेशन की सीतापुर में हुई शुरुआत
— अवध प्रांत की सदस्यता 4 लाख 71 हजार के पार पहुंची
सीतापुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के उन्नयन का कार्य भी करती है, जो इसे अन्य छात्र संगठनों से विशिष्ट बनाता है। आज विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों की देन है कि हम पुनः भारतीय संस्कृति पर गर्व करना सीख रहे हैं और इस उन्नत संस्कृति की विशिष्टता से सभी को परिचय कराने का कार्य कर रहे हैं। हमनें 2047 तक जिस विकसित भारत का सपना देखा है निश्चित रुप से उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भी अभाविप कार्यकताओं का विशिष्ट योगदान रहेगा। यह बातें रविवार को सीतापुर में अभाविप अवध प्रांत के प्रांत अधिवेशन में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने कही।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अवध प्रांत के चार-दिवसीय 64वें प्रांत अधिवेशन की शुरुआत रविवार को सीतापुर के रस्यौरा स्थित सीतापुर शिक्षण संस्थान में हो गई है। अधिवेशन के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र के साथ ही पिछले सत्र की कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी गोंडा के डॉ. रुप नारायण सिंह ने विद्यांत हिंदू पी.जी कॉलेज की प्रो. नीतू सिंह और पुष्पेंद्र बाजपेई को अभाविप अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के रुप में पुन:र्निर्वाचित किया। प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि पिछले सत्र में अभाविप अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं ने कुल 4 लाख 71 हज़ार 121 सदस्यों को जोड़ने का काम किया है।
सुरेश खन्ना ने किया प्रथम सत्र का उद्घाटन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध प्रांत के इस चार-दिवसीय प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, स्वागत समिति अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता, स्वागत समिति मंत्री नवीन अग्रवाल एवं नगर मंत्री अलखकांत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। यह अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर तक चलेगा।
वित्त मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित छात्रों को पुरुषार्थ का महत्व बताते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अभाविप के कार्यकर्ता भारत के युवाओं में इस सेवाभाव का बीजारोपण करने का कार्य कर रहे हैं। आगे कहा कि अपने अंदर हीन भावना को ना आने दे,अच्छे विचारों के साथ काम करें और अहंकार से बचें।
युवाओं को प्रेरणा दे रही परिषद की ध्येय यात्रा
विशिष्ट अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा सतत युवाओं को प्रेरणा देती रही है। युवाओं ने प्राचीन इतिहास से लेकर आज के प्रमुख आंदोलनों में अपना प्रमुख योगदान दिया है और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने ऐसी युवाशक्ति को सशक्त बनाने का काम किया है। अभाविप अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति के कारण ही 76 वर्षों की लंबी यात्रा सफलतापूर्वक तय कर पाया है, जबकि अन्य छात्र संगठन विशेष परिस्थितियों की उपज हैं, अभाविप एक वैचारिक अधिष्ठान लेकर काम करती है। अभाविप कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण की नर्सरी है जिससे जुड़कर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में भी योगदान देते हैं।
25 जिलों से अधिवेशन में शामिल हुए छात्र
सीतापुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रान्तीय अधिवेशन पहली बार आयोजित हो रहा है। सरकारी जिलों से अलग विद्यार्थी परिषद ने अवध प्रांत को संगठनात्मक रुप से 25 जिलों में अपने कार्य को विस्तार दिया है। प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने बताया कि सीतापुर में आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में लखनऊ पूर्व, पश्चिम, उत्तर, कानपुर देहात, कानपुर, श्रावस्ती, लालगंज, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, लवकुश नगर सहित अन्य कई जिलों से छात्र एवं छात्राएं इस अधिवेशन में शामिल हो रहे हैं।
विभाग संगठन मंत्री अजय शुक्ला ने बताया इस अधिवेशन में लगभग 1200 छात्र-छात्राएं शामिल हैं,उनके रहने भोजन की व्यवस्था परिसर में ही की गई है। उन्होंने बताया कि भोजनालय को सीता रसोई का नाम दिया गया है। इसके साथ ही अधिवेशन में आने वाले युवाओं के लिए परिसर में नैमिषारण्य को महत्व को जानने के लिए नैमिष चक्र तीर्थ का एक मॉडल बनाया गया है। सैंड आर्ट के माध्यम से परिसर में ही बालू से कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा भी बनाई गई है। त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति महर्षि दधीचि की मूर्ति भी स्थापित की गई है।
उन्होंने बताया कि सीतापुर ही नहीं बल्कि पूरे देश के कई स्थानों पर आंख अस्पताल बनवाने वाले एवं सीतापुर आंख अस्पताल के जनक पद्म श्री महेश प्रसाद मेहरे के नाम पर एक अवलोकन हेतु प्रदर्शनी हाल भी बनाया गया है, जिसमें विद्यार्थी परिषद से जुड़े कई रचनात्मक कार्यों को दर्शाया गया है।
उदघाटन सत्र में विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही,प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, विभाग संगठन मंत्री अजय शुक्ला, जिला संगठन मंत्री ऋषभ कात्यान, विभाग प्रचारक अभिषेक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला,पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, एमएलसी पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma