– ग्राम डंगहा के कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह
भोपाल, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि संस्कृति की रक्षा करने में जनजातीय समुदाय का अहम योगदान है। राज्य सरकार इन जनजातीय महापुरूषों के द्वारा स्थापित मूल्यों और आदर्शों को लोगों के सामने लाने के लिये सदैव तत्पर है।
मंत्री सिंह शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र के ग्राम डंगहा- चांदनखेड़ा में हुए भगवान बिरसा मुंडा जंयती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना के लिये भूमि-पूजन भी किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में जरूरी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। इसमें बुनियादी ढांचा विकसित करना, आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, अच्छी शिक्षा एवं स्वस्थ जीवन प्रमुख है।
कार्यक्रम में मौजूद जनजातीय समुदाय के लोगों से हुए संवाद में मंत्री सिंह ने कहा कि डंगहा में भव्य एवं आकर्षक मैरिज भवन बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। मंत्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर चबूतरा निर्माण के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर