RAJASTHAN

समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान : श्रीनिधि

समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान : श्रीनिधि

धौलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान : श्रीनिधि

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,मेधावी विद्यार्थियों को किया टेबलेट का वितरण

धौलपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट का भी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षक हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक ही कक्षा कक्षों में भावी पीढी को पाठयक्रम एवं चरित्र की शिक्षा देकर राष्ट्र का निर्माण करते हैं। अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दाउदयाल शर्मा ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास तथा अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने गुरु वशिष्ठ,चाणक्य एवं गुरु द्रोण के उदाहरण देकर शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों में संस्कार सृजन करने की बात कही। भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पराशर ने शिक्षकों की महिमा पर विचार रखे और उन्होंने शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह ने शिक्षकों को याद करते हुए कहा कि मैं आज डॉक्टर बना हूं तो ऐसा जीवन मुझे गुरु की सीख से ही संभव हुआ है। कार्यक्रम में जिले के 25 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण भी किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा धीर सिंह जादौन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेश शर्मा, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी महेश कुमार मंगल, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,एपीसी विशाल गुप्ता एवं बबिता पराशर,एसीबीईओ सविता सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top