HimachalPradesh

एचआईवी और टीबी जैसी बीमारियों को रोकने में रेड रिबन क्लबों का महत्वपूर्ण योगदान : सीएमओ

बैठक में हिस्सा लेते हुए सीएमओ और अन्य प्रतिनिधि।
बैठक में मौजूद प्रतिनिधि।

धर्मशाला, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा के रेड रिबन क्लबों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सोमवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की। बैठक का आयोजन जिला कांगड़ा में टीबी व एचआईवी एड्स से जुड़ी जागरुकता व उन्मूलन के लिए आगामी रणनीति बनाने के उद्देश्य से किया गया।

बैठक का संचालन करते हुए डॉ राजेश सूद जिला स्वास्थ्य व क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी जिला कांगडा ने कार्यक्रम के अंर्तगत चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ राजेश सूद ने बताया कि बैठक में जिला भर के 44 कॉलेजों से जुड़े छात्रों व नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में गुंजन संस्था के निदेशक विजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ तरुण सूद भी शामिल हुए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि टीबी उन्मूलन व एच आई वी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने में युवावर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेड रिबन क्लबों की शुरुआत युवाओं को एचआईवी एड्स से जुड़ी जागरूकता व स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। वर्तमान में युवाओं के समक्ष स्वास्थ्य से जुड़ी आने वाली चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है ।जिसके लिए रेड रिबन क्लबों के माध्यम से युवाओं को जोड़कर क्षय रोग एवं एचआईवी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने में आगे लाने के लिए प्रेरित करना है। डॉ गुलेरी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं की भूमिका समाज में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ गुलेरी ने कहा कि टीबी से बचाव के लिए विभाग के प्रयासों के साथ साथ सभी का सहयोग होना भी जरूरी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top