Haryana

हिसार : स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का अहम याेगदान : नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सीताराम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल और सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करते हुए।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में सीता राम जिंदल गर्ल्स हॉस्टल और सावित्री जिंदल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण करने उपरांत अवलोकन करते हुए।

अग्रोहा की महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर करेंगे संरक्षितमुख्यमंत्री ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 15 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर व कन्या छात्रावास का किया उद्घाटनहिसार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा की महान विरासत को राखी गढ़ी की तर्ज पर संरक्षित किया जाएगा।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बने खेल परिसर और कन्या छात्रावास के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए कहा कि यह कॉलेज महाराजा अग्रसेन जी के मानव सेवा के अभियान को निरंतर जारी रखेगा। स्व. ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ये दो नई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। चार एकड़ में बने खेल परिसर में तीन मल्टी परपज हॉल, स्विमिंग पूल, एक जिम, योग कक्ष व रेस्टोरेंट बनाए गए हैं। इस पर 10 करोड़ की लागत आई है जबकि 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तीन एकड़ में बने छात्रावास में 54 कमरे बनाये गये हैं, जिससे छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने संस्थान को अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल की खुदाई की मंजूरी दी है। इससे अग्रोहा की प्राचीन विरासत के जल्द की उजागर होने की उम्मीद जगी है। इस महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर संरक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हरियाणा की धरती से एक रुपया-एक ईंट का सिद्धांत देकर समाजवाद और गणतंत्र को साकार किया। आज जब हम अपने गणतंत्र का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो अग्रोहा गणतंत्र पर हमें विशेष गर्व है। महाराजा अग्रसेन का यह गणतंत्र वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बडे गणतंत्र भारत की नींव है। हरियाणा सरकार ने महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं और सिद्धांतों को याद रखते हुए हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखा है। एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में चल रहा है, इसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इससे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को लाभ होगा। एयरपोर्ट के बनने से यह क्षेत्र इंड्रस्टी जॉन कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। इससे पहले विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने नए आयाम स्थापित किये है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने अग्रोहा मेडिकल कालेज से सम्बंधित मांग पत्र रखा, जिसमें उन्होंने कैंसर सेंटर बनाने, मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर बनाये जाने, आयुर्वेदा सेंटर बनाने की मांग भी की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान मापदंड को पूरा करें, बाकी कार्रवाई के लिए सकारात्मक कदम सरकार उठाएगी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री अनूप धानक, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज संस्था के कोषाध्यक्ष मनमोहन गोयल, महासचिव पवन गर्ग, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, हिसार के उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अग्रोहा मेडिकल कालेज की डायरेक्टर डॉ. अलका छाबड़ा, जिला परिषद के चैयरमैन सोनू सिहाग सहित अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहेे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top