Uttrakhand

देसंविवि और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के बीच महत्वपूर्ण समझौता

लोगो देव संस्कृति विश्व विद्यालय

हरिद्वार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने हस्ताक्षर किए।

प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इस समझौते को संस्थाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह सहयोग भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के बीच गहरे संबंधों की नींव रखेगा और भविष्य में और भी सहयोगी परियोजनाओं को जन्म देगा।

इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता और शिक्षक मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान करेंगे। इसके अलावा यह साझेदारी छात्रों के लिए भी नई संभावनाओं और अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिसमें वे उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और शिक्षा में भाग ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top