Haryana

आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में बढ़ रहा ऑनलाइन शिक्षा का महत्व : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

मुख्य वक्ता डा. विवेक गुप्ता को सम्मानित करते आयोजक।
कार्यशाला में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग ने किया ‘स्वयं मूक्स और करियर संवर्धन में उनकी

महत्ता’ विषय पर कार्यशाला

का आयोजन

हिसार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा ‘स्वयं मूक्स और करियर संवर्धन में उनकी महत्ता’ विषय पर एक दिवसीय

कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वयं प्लेटफार्म

के माध्यम से नि:शुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की उपलब्धता और उनके करियर में संभावित योगदान

से परिचित कराना था।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे अपने संदेश में कहा है

कि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था में ऑनलाइन शिक्षा का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। ‘स्वयं’ प्लेटफॉर्म ऑनलाइन

शिक्षा में अत्यंत उपयोगी है। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित की गई यह कार्यशाला

एक अत्यंत उपयोगी कार्यशाला है। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इस कार्यशाला को उपयोगी

व लाभप्रद बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो.

संदीप कुमार आर्य रहे। उन्होंने ‘स्वयं’ जैसी डिजिटल शिक्षा पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मंच

विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

मुख्य वक्ता एवं संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित स्वयं के कोऑर्डिनेटर डॉ.

विवेक गुप्ता ने मूक्स (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सिज) की उपयोगिता, प्रमाणन, तथा रोजगार

की दृष्टि से इनकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वयं छात्रों

को देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों द्वारा डिजाइन किए गए पाठ्यक्रमों तक सहजता से पहुंच

प्रदान करता है।

प्रिंटिग टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. वंदना गुप्ता विभाग ने संयोजक की

भूमिका निभाई तथा पूरे आयोजन को कुशलता से संचालित किया। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ.

संजीव कुमार ने धन्यवाद करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त

किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में लगभग 250 विद्यार्थियों और 20 शिक्षकों ने भाग

लिया। सभी ने स्वयं की उपयोगिता को समझते हुए भविष्य में इसके पाठ्यक्रमों से लाभ उठाने

की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top