अमेठी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में हौसला माइक्रो एंटरप्राइजेज (आंगनबाड़ी पुष्टाहार उत्पादन इकाई) द्वारा आंगनवाड़ी के पुष्टाहार की उत्पादन एवं पैकेजिंग इकाई में गंदगी की खबर (Udaipur Kiran) ने आंगनबाड़ी की पुष्टाहार की गंदगी में हो रही पैकेजिंग नामक शीर्षक से प्रमुखता से चलाई गई थी। जिसका जिलाधिकारी अमेठी में संज्ञान लेते हुए गुरुवार काे उत्पादन एवं पैकेजिंग इकाई का औचक निरीक्षण करते हुए कड़ी फटकार लगाई है।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संरक्षित, स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा संचालित आंगनबाड़ी पोषाहार उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जगदीशपुर में आस्था प्रेरणा लघु उद्योग तथा मुसाफिरखाना में हौसला माइक्रो इंटरप्राइजेज आंगनबाड़ी पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने तथा उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही उत्पादित पोषाहार को नियमित रूप से वितरण हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान हौसला माइक्रो इंटरप्राइजेज मुसाफिरखाना में पोषाहार उत्पादन के उपरांत उसे वितरण हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं पहुंचाया गया, जिससे उत्पादन इकाई पर पोषाहार काफी मात्रा में एकत्रित पाया। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए खंड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना बृजेश सिंह तथा ब्लॉक मिशन मैनेजर धर्मेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने दोनों इकाइयों पर समूह की महिलाओं की संख्या बढ़ाते हुए अधिक से अधिक पोषाहार उत्पादन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पोषाहार उत्पादन इकाई पर पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए तथा गुणवत्तापूर्ण पोषाहार का उत्पादन किया जाए। जगदीशपुर में निरीक्षण के दौरान पैकेजिंग मशीन खराब पाई गई। जिसे तत्काल ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Lokesh Kumar / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा