किशनगंज,03नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में रविवार को कई स्थानों की काली मां प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान धोबीघाट में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर घाट के पास पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। वहीं एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर जुलूस से गुजरने वाले मार्ग से लेकर घाट तक मौजूद रहें।
सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार स्वयं घाट पर मौजूद होकर अपनी निगरानी में प्रतिमा विसर्जन करवा रहे थे। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था की मोनिटरिंग कर रहें थे। दोनो ही अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को ले कनीय अधिकारियों के सम्पर्क में थें और विसर्जन के दिन भी पल पल की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। वहीं एसडीएम व एसडीपीओ को भी शांति पूर्ण विसर्जन कराने को लेकर निर्देश देते हुए अंतिम समय तक मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। गौर करे कि दिन के 2 बजे से ही पूजा पंडालों के द्वारा विसर्जन किया जा रहा था। चौक चौराहों में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। कई पूजा कमिटियों ने देवघाट खगड़ा में भी प्रतिमा विसर्जन किया।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह