HEADLINES

मुंबई में भगवान गणेश की 2,697 मूर्तियों का विसर्जन संपन्न

मुंबई में गणपति विसर्जन के लिए प्रशासन तैयार, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के विभिन्न चौपाटियों और अन्य विसर्जन स्थलों पर मंगलवार को शाम तक कुल 2,697 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है। इनमें 2,614 घर में स्थापित, 71 सार्वजनिक और 12 गौरी मूर्तियां हैं।

मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि विसर्जन प्रक्रिया बिना किसी अप्रिय घटना के चल रही है। महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव उत्सव 7 सितंबर को शुरू हुआ था, पूरे राज्य में घरों और सार्वजनिक पंडालों में धूमधाम से भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित की गईं। बच्चों और बुजुर्गों सहित परिवार सुबह-सुबह अपने घरों से निकलकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों और ढोल की थाप के बीच अपने प्रिय भगवान को घर ले आए। 10 दिवसीय उत्सव के समापन के साथ कड़ी सुरक्षा और धूमधाम के बीच मंगलवार सुबह मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए जुलूस शुरू हो गए थे।

——————————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top