लखनऊ, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर, परिसर बिजनौर में आयोजित रोजगार मेला में बीएसएफ, रेलवे, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 1300 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि एआई और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के अपार अवसर और संभावनाएं हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत अगले पांच वर्षों में देश के लगभग 01 करोड़ युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त होगा।
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है कि देश के युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा का सकारात्मक रूप से सदुपयोग हो, ताकि देश को एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाया जा सके।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत अब तक 1.3 करोड़ लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही, केंद्र सरकार ने भारतीय कौशल संस्थान की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि भारतीय कौशल संस्थान में युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों जैसे फैक्ट्री ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेटा एनालिटिक्स, और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि भारतीय युवाओं को हर दिशा में रोजगार के अवसर मिल सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी योजनाओं के तहत भी युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने भारत के सरकारी तंत्र में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ करते हुए कहा कि विकसित देशों के बीच भी भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन