Chhattisgarh

बलरामपुर : सुशासन तिहार में किए गए आवेदन पर तत्काल हुई कार्रवाई, मिला मोटर्राइज्ड ट्रायसायकिल

ट्राइसाइकिल

बलरामपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार न सिर्फ लोगों की मांगो एवं समस्याओं का समाधान कर रहा है, बल्कि लोगों को सहारा देने का माध्यम भी बन गया है। ऐसा ही सहारा मिला है बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खड़ियादामर की रहने वाली दिव्यांग बालिका कांता को, जिन्होंने सुशासन तिहार में अपने चलने-फिरने की समस्या के समाधान हेतु ट्रायसाइकिल की मांग की थी। चलने-फिरने में असमर्थता उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रही थी, पर समाज कल्याण विभाग से मिले मोटरराइज्ड ट्रायसाइकिल उसके लिए बड़ा सहारा बनकर आई।

कांता बताती है कि, वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह निम्नवर्गीय परिवार से हैं और वह अपने माता-पिता के साथ रहती है। उसके पिता खेती-बाड़ी और मजदूरी करते है। आगे वह बताती है प्राथमिक शिक्षा उसने घर के पास सरकारी स्कूल से प्राप्त की। आगे वह पढ़ना चाहती है पर स्कूल दूर होने से वह पढ़ नही पा रही थी। उसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा संचालित सुशासन तिहार की जानकारी मिली और ट्रायसाइकिल की आस में आवेदन दिया। सुशासन तिहार में उसके समस्या का त्वरित निराकरण किया गया तथा समाज कल्याण विभाग से उसे मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल प्रदाय किया गया। वह बताती है कि मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल मिलने से उसकी समस्या का समाधान हो गया।

ट्रायसाइकिल मिलने पर कांता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती है कि वह अब स्कूल पढ़ने जा सकती है। उसने कहा, मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मेरी बात को शासन-प्रशासन इतनी गंभीरता से लेगी। अब मैं स्कूल, बाजार जा सकती हूं तथा गांव में भी आसानी से घूम-फिर सकती हूँ। इस मदद के लिए कांता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top